अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना : पुराणान्तर्गत इतिहास
पुराणांतर्गत इतिहास
पुराणों में भारतवर्ष के हजारों—लाखों वर्षों का इतिहास सुरक्षित है जिसपर विद्वानों का ध्यान नही गया है। योजना ने पुराणों के इतिहास के एक महत्वपूर्ण स्रोत के रूप में स्वीकार किया है और पुराणों के विभिन्न विषयों पर देशभर में राष्ट्रीय, क्षेत्रीय एवं प्रान्तीय स्तर पर अनेक संगोष्ठियों एवं कार्यशालाओं का आयोजन किया है। पुराणों पर विशेष कार्य के लिए ट्टयोजना’ ने दिल्ली में भारतीय पुराण अध्ययन संस्थान की स्थापना की है।