अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना : महिला इतिहासकार परिषद्

महिला इतिहासकार

योजना अपने त्रि—वार्षिक अधिवेशनों में राष्ट्र के समक्ष खड़े ज्वलंत प्रश्नों जैसे भारतीय राष्ट्रीयता या राष्ट्र की अवधारणा एवं नारी चिन्तन के विभिन्न पक्षों को भारतीय परम्परा की दृष्टि से विश्लेषित करने का स्तुत्य प्रयास किया है। इसके साथ ही योजना ने रांची में सम्पन्न अपने चिन्तन बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा अर्थात् भारतीय सैन्य व्यवस्था एवं कृषि और लघु उघोगों पर आधारित भारत की जीवन दायिनी अर्थव्यवस्था को भी भविष्य में रेखांकित करने का संकल्प लिया है। यह दोनों नव प्रकल्प भारतीय इतिहास में समायोजित किए गए। उस दुराग्रह का पटाक्षेप करेगा जिससे भारतीय सैन्य व्यवस्था, युद्ध प्रणाली, रक्षा व्यवस्था, आयुध और रणनीति संबंधी तथा परम्परागत भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित विभिन्न मिथकों का इतिहास में पदार्पण हुआ। योजना ने भारतीय दृष्टि से शिक्षा और कर्म के आधार पर विभिन्न जातियों के समग्र इतिहास के अध्ययन को अपनी प्राथमिकता में लिया है।

mahila itihaaskaar
Shopping Cart
हाँ!
मुझे नवीनतम समाचार भेजें और अपडेट करें।
जल्दी करो! अच्छे काम के लिए देर न करें